क्या आप जानते है कि भारत के लेह में एक ऐसा स्थान है जहां के बारे में दावा किया जाता है कि वहां गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत फेल हो जाता है। कहा जाता है कि यहां पर ऐसा चुंबकीय बल है, जिससे ढाल पर खड़ी कार नीचे जाने की बजाय खुद ही ऊपर की ओर जाने लगती है। इसी चुंबकीय बल के कारण इस जगह का नाम भी मैगनेटिक हिल पड़ गया है। लेह से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मैगनेटिक हिल। यहां पर एक साइन बोर्ड भी लगा हुआ है, जिसमें लिखा हुआ है कि वह घटना जो गुरुत्वाकर्षण को धता बताती है। इसमें बताया गया है कि आपको सड़क पर सफेद पेंट से बने निशान पर अपनी कार खड़ी करनी है और आपकी कार इस मैगनेटिक रोड पर चलने लगेगी। अब अगर कोई दूर से खड़े होकर आपकी कार को देखेगा तो उसे लगेगा कि आपकी कार चढ़ाई पर जा रही है।
लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है और न ही ऐसा कोई चुंबकीय बल यहां पर है। बल्कि यह दृष्टि भ्रम या आंखों का धोखा है, जिसकी वजह से हमें ढलान वाली पहाड़ी चढ़ाई वाली दिखती है।