जब कोई बिजनेस शुरू किया जाता है तो अधिकांश लोगों की कोशिश होती है कि वे अपनी दुकान या फर्म का नाम ऐसा रखें जो लोगों को आकर्षित करे और वे इसके लिए कड़ी मशक्कत भी करते हैं। अनेक नाम रिजेक्ट होने के बाद एक नाम तय हो पाता है। कोशिश होती है कि यह नाम उनके काम की ही तरह अत्यंत अच्छा होना चाहिए। लेकिन, कई लोग ऐसा नाम चुनते हैं, जो उनके काम से एकदम विपरीत होता है। जैसे कि बदनाम कुल्फी। जब कानपुर के “ठग्गू के लड्डू” ने अपना स्लोगन दिया कि “ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं” तो इसने उनकी बदनामी नहीं कराई, बल्कि इसने उन्हें और प्रसिद्ध कर दिया। हालांकि, आपको अपने शहर में भी ऐसे लोग मिल सकते हैं, जिन्होंने अपनी दुकान या फर्म का नाम अजीब रखा है। कई लोग तो अज्ञानता या पेंटर की गलती से भी अजीब नाम रख लेते हैं, जैसे आपको कई दुकानों पर डोसा व इटली बिकता हुआ मिल सकता है। हम आपको देश और दुनिया में ऐसे व्यापारियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी फर्म का नाम अजीबो गरीब है।
शुरू करते हैं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से। यहां पर एमपी नगर में आपको एक रेस्टोरेंट मिलेगा बापू की कुटिया। यह कुटिया जैसा कुछ नहीं एक शुद्घ शाकाहारी रेस्टोरेंट है और यह काफी चलता भी है।
अगर आप मध्य प्रदेश से सटे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचें तो वहां पर जयस्तंभ चौक से कुछ आगे जाने पर आपको मिलेगी खराब से खराब चाय की दुकान। हालांकि, यहां पर भी ग्राहकों की कोई कमी नहीं रहती है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आपको मिलेगी “दिल टूटा आशिक” कॉफी शॉप। एक युवक ने प्रेम में अपनी हार को अपने व्यापार को मोटो बनाया और विचलित हुए बिना शुरू कर दिया काम।
पंजाब या हरियाणा में अगर लस्सी पीने की बात करें तो लोग घमंड करने लगते हैं, लेकिन अगर आपको घमंडी लस्सी पीनी है तो आपको इसके लिए भोपाल या इंदौर जाना पड़ेगा।
रोचक नाम रखने का अधिकांश चलन आपको खाने-पीने के व्यापार में ही मिलेगा। लेकिन दिल्ली के इंद्रपुरी में जूते ठीक करने वाले रामजी ने अपनी दुकान का नाम रखा है जख्मी जूतों का अस्पताल।
ठग्गू के लड्डू से प्रेरित हैं दिल्ली के बेकरार छोले-
अब बीटेक की डिग्री भी जब नौकरी न दिला सके तो उसका परिणाम है बी.टेक.बी.टेक. चाट वाला। आखिर काम कोई छोटा नहीं होता।
सोशल मीडिया के दौर में फेसबुक फास्ट फूड भी हाजिर है-
हमने आपको देश में रोचक नाम वाले कुछ व्यापार दिखाए, लेकिन ऐसा पूरी दुनिया में होता है, जहां पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अजीब से नाम रखने का प्रचलन है। एक बानगी यह भी-
अमेरिकन एक्टर ब्राड पिट के नाम को इस बेकरी ने कुछ इस तरह से इस्तेमाल किया-
टायटेनिक की प्रसिद्धि का असर ऐसे दिखा-
लॉर्ड ऑफ रिंग्स का असर लॉर्ड ऑफ रिंस लॉड्री शॉप के रूप में-