क्रीड़ालोक

ब्राजील ने जीते हैं सर्वाधिक पांच विश्व कप खिताब, जर्मनी और इटली चार बार रहे हैं चैंपियन

ब्राजील अकेला ऐसा देश है, जिसकी टीम ने अब तक हुए हर विश्व कप में हिस्सा लिया है

पहला फुटबॉल विश्व कप 1930 में उरुग्वे में हुआ। उसके बाद प्रथम व द्वितीय विश्व युद्धों के दौरान 1942 और 1946 को छोड़कर यह चैंपियनशिप लगातार हो रही है। हर चार साल में होने वाले इस आयोजन की नवीतम कड़ी कतर में हो रहा विश्व कप है। तमाम विवादों और आयोजन स्थल के लिए रिश्वत देने के आरोपों के बावजूद इस बार विश्व कप का शांति से हो जाना ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। अगला विश्व कप अमेरिकी महाद्वीप में होना है। अमेरिका के अलावा इस विश्वकप के मैच मेक्सिको और कनाडा में भी होंगे।

अभी 2022 का विश्वकप चल रहा है। अगर हम 2018 तक के आकड़ों पर नजर डालें तो विश्वकप में 21 फायनल मुकाबले हो चुके हैं और कुल मिलाकर 79 देशों की टीमें इसमें हिस्सा ले चुकी हैं। लेकिन, केवल आठ देशों ने ही आज तक फायनल मुकाबले जीते हैं। इनमें ब्राजील ने पांच बार, जर्मनी और इटली ने चार-चार बार, अर्जेंटीना, फ्रांस और उरुग्वे ने दो-दो बार और इंग्लैंड व स्पेन ने एक-एक बार विश्वकप का खिताब जीता है। ब्राजील अकेला ऐसा देश है, जिसकी टीम ने अब तक हुए हर विश्व कप में हिस्सा लिया है।

फुटबॉल विश्वकप दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता है। साथ ही यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टूर्नामेंट भी है। 2006 के विश्वकप को 26.29 अरब लोगों ने देखा था। इस साल के फायनल मैच को ही 71.51 करोड़ लोगों ने देखा था। अब तक 17 देशों में यह प्रतियोगिता हो चुकी है। कतर 18वां मेजबान है। ब्राजील, फ्रांस, इटली, जर्मनी व मेक्सिको में दो-दो बार विश्वकप का आयोजन हो चुका है। उरुग्वे, स्विटजरलैंड, स्वीडन, चिली, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, स्पेन, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया (संयुक्त रूप से), दक्षिण अफ्रीका और रूस एक-एक बार विश्वकप की मेजबानी कर चुके हैं। अगले विश्वकप के बाद मेक्सिको अकेला ऐसा देश होगा, जिसे तीन बार मेजबानी का मौका मिल चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button