
मोरक्को में शनिवार तड़के आए जबरदस्त भूकंप से अब तक 1000 से अधिक लोगों की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक 6.8 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र मारकेश से करीब 70 किलोमीटर दूर हाई एटलस पर्वतों में जमीन के 18 किलोमीटर नीचे थ्ाा। जिस समय भूकंप आया अधिकतर लोग सो रहे थे। भूकंप की वजह से अनेक इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप से हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए सहायता की पेशकश की है।