लोकरंग
दुनिया के सबसे पुराने शहरों की दौड़ में कौन कहां पर है? भोले की नगरी कितनी पुरानी है?
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पुराना शहर कौन सा है? यह ऐसा सवाल है, जिस पर अभी तक बहस जारी है और सबसे पुराने शहर की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। लेकिन, हम दुनिया के पुराने शहरों के बारे में आपको कुछ रोचक जानकारी देते हैं। भारत की बात करें तो काशी या वाराणसी देश का सबसे पुराना शहर है। काशी में तीन हजार साल से मानव बसावट है और अगर धर्मग्रंथों की बात करें तो इसे पांच हजार साल पहले भगवान शिव ने बसाया था। अगर आपने काशी नगरी नहीं देखी है तो आपको कम से कम एक बार वहां जरूर जाना चाहिए। अब हम आपको उन शहरों के बारे में बताते हैं, जिनको लेकर दुनिया में सबसे पुराने शहर होने पर बहस चल रही है।