क्रीड़ालोक
कतर 2022 में कितने गोल हुए और कौन है अब तक सर्वाधिक गोल करने वाला?
कतर 2022 का समापन हो चुका है। मेसी की टीम अर्जेंटीना ने पिछले विजेता फ्रांस को हराकर 36 साल बाद फीफा विश्व कप पर कब्जा कर लिया है। विश्व कप के फाइनल मैच में भारी उतार चढ़ाव के बाद 3-3 गोल करने के बाद मुकाबला ड्रा रहने से पेनल्टी में अर्जेंटीना को जीत हासिल हुई। हालांकि, पूरे मैच में एक बार भी फ्रांस ने अर्जेंटीना पर बढ़त हासिल नहीं की, लेकिन उसने अर्जेंटीना की लीड को बना भी नहीं रहने दिया। गोल्डन बूट फ्रांस के एमबाप्पे को मिला, लेकिन कप मेसी के हाथ लगा। कुल मिलाकर महीने भर चले वैश्विक आयोजन का समापन हो गया, अगला विश्वकप अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में संयुक्त रूप से होना है।