बुखार में छह गुना बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा
अगर आपको बुखार है तो आपको अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि बुखार आने के एक सप्ताह तक आपको हार्ट अटैक का खतरा बहुत अधिक है। हाल ही में आए एक अध्ययन के मुताबिक बुखार के सात दिन तक हार्ट अटैक का खतरा छह गुना अधिक होता है। यही नहीं बुखार से साल भर पहले और बुखार के सालभर के भीतर भी हार्ट अटैक का खतरा अधिक होता है। इन परिणामों से साफ है कि मामूली माना जाने वाला बुखार कितना खतरनाक हो सकता है। विशेषज्ञों की सलाह है कि अब दुनियाभर में फ्लू वैक्सीन का अभियान चलाने की जरूरत है। साथ ही चिकित्सकों को बुखार से पीड़ित व्यक्ति को हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में भी सचेत करना चाहिए।
नीदरलैंड में रिसर्चरों ने पूरे देश की 16 प्रयोगशालाओं में हुई जांच रिपोर्टों का अध्ययन किया और मौतों की हास्पिटल के रिकॉर्ड से तुलना की। उन्होंने जांच में बुखार के 26,221 मामलों की पड़ताल की। उन्होंने पाया कि इनमें से 401 मरीजों को बुखार से पहले या उसके बाद हार्ट अटैक आया। इनमें कई मरीजों को तो एक से अधिक बार हार्ट अटैक हुआ। इस तरह से हुए कुल 419 अटैक में से 25 तो बुखार के एक सप्ताह के भीतर हुए, 217 बुखार से साल भर पहले और 177 बुखार के सालभर के भीतर हुए। इनमें 35 फीसदी यानी 139 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई।
कोपेनहगेन में अप्रैल 2023 में क्लीनिकल माइक्रोबायलॉजी और संक्रामक बीमरियों पर होने वाली यूरोपीय कांग्रेस में इस अध्ययन को प्रस्तुत किया जाएगा। विशेषज्ञों ने बुखार के कारण हार्ट अटैक की अधिक संभावना की वजह फ्लू के वायरस द्वारा खून को अधिक चिपचिपा बनाना बताया है। इस अध्ययन को करने वाले डाॅक्टर अन्नेमारजियां डी बोर के मुताबिक लोगों को बुखार और गंभीर हार्ट अटैक के बारे में सावधान करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे अध्ययन में यह साफ नहीं हो सका है कि जिन लोगों को हल्का बुखार आता है, उनको हार्ट अटैक का खतर कितना होता है। हालांकि, इस अध्ययन से साफ है कि बुखार से बचाव के लिए और अधिक गंभीर होने की जरूरत है। इस अध्ययन के बारे में ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन की एसोसिएट मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सोनिया बाबू नारायण ने कहा कि हम भी ऐसा ही मानते हैं और इससे हमारे विचार की पुष्टि हुई है।