पूर्व प्रेमी ने युवती के विवाह में दिया स्पीकर बम, दूल्हे व उसके भाई की मौत
प्रेमिका को तंदूर में जलाने से लेकर प्रेमिका के टुकड़े कर फ्रिज में रखने तक पहुंची प्रेम कहानियों के नफरत में बदलने के सिलसिले में एक और कड़ी जुड़ गई है। इस बार यह नफरती कहानी आई है सूदूर छत्तीसगढ़ से। राज्य के कबीरधाम िजले में सोमवार को शादी में मिले होम थिएटर के स्पीकर को जोड़ते समय विस्फोट हो गया था, जिससे दूल्हे व उसके भाई की मौत हो गई थी व कई अन्य घायल हो गए थे। विस्फोट की तीव्रता को देखकर ही साफ हो गया था कि स्पीकर में बम लगा हुआ था। पुलिस ने मामले की तेजी से जांच की तो पता चला कि यह काम तो दुल्हन के प्रेमी सरजू मरकाम का है। पुलिस ने मंगलवार को उसे मध्यप्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार कर लिया।
33 साल का सरजू मरकाम शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसके 29 साल की युवती से प्रेम संबंध थे और वह उसे अपनी दूसरी पत्नी बनाना चाहता था। लेकिन, युवती ने इससे इनकार कर दिया। उधर, लड़की के माता-पिता को इस बारे में कुछ भी पता नहीं था और उन्होंने उसकी शादी 30 साल के हेमेंद्र के साथ तय कर दी। 31 मार्च को इस युवती का विवाह था। बदले की आग में जल रहा मरकाम चुपके से इस विवाह में गया और उसने परिवार के एक सदस्य को आईईडी लगा एक गिफ्ट दिया।
विवाह के अगले दिन जब इस गिफ्ट को खोला गया तो इसमें एक होम थिएटर सिस्टम था। हेमेंद्र मरावी और उसका भाई राजकुमार सोमवार को जब इस सिस्टम को लगाने लगे तो स्पीकर को ऑन करते ही जबरदस्त विस्फोट हो गया। जिससे हेमेंद्र और उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई व पांच साल की बच्ची समेत परिवार के सात और लोग घायल हो गए। जांच में पता चला कि मरकाम ने इस स्पीकर में दो किलो विस्फोटक लगाया हुआ था।