अतीक और उसके भाई अशरफ की इलाहाबाद में हत्या
माफिया डॉन अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को इलाहाबाद में हत्या कर दी गई । तबियत खराब होने के बाद पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी। तीनों हमलावर मीडिया कर्मी बनकर आए थे और उन्होंने पत्रकारों के सवाल जवाब के दौरान ही अतीक और अशरफ को गोली मार दी। अतीक व अशरफ को पुलिस ने एक ही हथकड़ी से बांधा हुआ था। हमलावरों ने अतीक के सिर में गोली मारी। पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले में एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। उत्तरप्रदेश सरकार ने लापरवाही के आरोप में 17 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है। घटना के बाद इलाहाबाद में भारी तनाव है। आपको बता दें कि अतीक व अशरफ इस समय पुलिस रिमांड में थे। अतीक व अशरफ के तीनों हत्यारों की पहचान हो गई है। इनमें लवेश बांदा का, सनी कासगंज का और अरुण मौर्य हमीरपुर का रहने वाला है।