रूस ने फोड़ दिया अमेरिका का पैट्रियट मिसाइल रक्षा सिस्टम
पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि यूक्रेन ने रूस की मिसाइल को रास्ते में ही मार गिया। ऐसा अनेक बार बताया गया। असल में अमेरिका ने यूक्रेन को अपना अत्यंत आधुनिक पैट्रियट मिसाइल रक्षा सिस्टम उपलब्ध कराया था। इस सिस्टम को हासिल करने के बाद से यूक्रेन लगातार रूस को करारा जवाब दे रहा था, लेकिन मंगलवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर जबरदस्त हमले करके पैट्रियट मिसाइल रक्षा सिस्टम को ही फोड़ दिया। रूस के इस कदम से अमेरिकी अधिकारी भौचक्के हैं।
अमेरिका के दो अधिकारियों ने नाम गुप्त रखते हुए स्वीकार किया कि रूस ने पैट्रियट मिसाइल रक्षा सिस्टम को फोड़ दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी यह सिस्टम पूरी तरह नष्ट नहीं हुआ है, इसलिए इ को वापस अमेरिका भेजने की जरूरत नहीं है। वे इसे यूक्रेन में रिपेयर करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि पैट्रियट मिसाइल रक्षा सिस्टम दुनिया की सबसे अाधुनिक रक्षा प्रणालियों में एक है। इसे हवाई, क्रूज और बैलस्टिक तीनों ही तरह की मिसाइलों के खिलाफ करने के लिए तैयार किया गया है।
रूस ने हमले के तुरंत बात घोषणा की कि उसकी हाइपरसोनिक किंझाल मिसाइल ने अमेरिका में बने पैट्रियट मिसाइल रक्षा सिस्टम को नष्ट कर दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की थी कि वे पैट्रियट मिसाइल रक्षा सिस्टम को मिटा देंगे।
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि उनकी यूक्रेन के साथ इस प्रणाली को रिपेयर करने पर बात हो रही है। अभी ऐसी स्थिति नहीं है, जिसकी वजह से पैट्रियट मिसाइल रक्षा सिस्टम को वापस ले जाना पड़े। आपको बता दें कि रात भर चले हमलों में यूक्रेन ने रूस की 18 मिसाइलों को नष्ट कर दिया था, जिसमें छह किंझाल मिसइलें भी थीं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यूक्रेन ने इसके लिए किन पश्चिमी हथियारों का इस्तेमाल किया। हालांकि यूक्रेन के इन दावों को रूस के रक्षा मंत्री ने सिरे से नकार दिया।