2100 साल पहले हुए विसूवियस ज्वालामुखी विस्फोट में मारे गए दो और लोगों के कंकाल मिले
इटली विसूवियस ज्वालामुखी के मलबे से 2100 साल पुराने दो नरकंकाल मिले हैं। आपको बता दें कि ईसा पूर्व 79 में इस ज्वालामुखी ने ऐतिहासिक शहर पोंपेई समेत करीब आधा दर्जन आबादी वाले इलाकों समाप्त कर दिया था। इस ज्वालामुखी से निकले मलबा की भयावहता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि विस्फोट के बाद निकली गैस, राख व चट्टानों की ऊंचाई 33 किलोमीटर से भी अधिक थी। इटली के संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक यह कंकाल हाउस ऑफ पेंटर्स एट वर्क नाम के भवन से मिले हैं। दोनों कंकाल करीब 50 साल की उम्र के दो आदमियों के हैं। समझा जाता है कि इनकी मौत ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आए भीषण भूकंप की वजह से हुई थी। क्योंकि, इन दोनों की मौत ज्वालामुखी की राख से जलने की वजह से नहीं हुई थी। इस बात की पुष्टि इस बात से भी होती है कि इनकी टूटी हड्डियों के बीच से दीवार के मलबे के अंश मिले हैं।
नेपल्स से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोंपेई पूरी तरह से राख व मलबे के नीचे दब गया था। जब ज्वालामुख विस्फोट हुआ था, उस समय पाेंपेई की आबादी करीब 13 हजार थी। यह ज्वालामुखी विस्फोट कई परमाणु बमों के विस्फोट के बराबर था। अभी तक पुरातत्वविदों को इस शहर की खुदाई में 13 सौ से अधिक लोगों के अवशेष मिले हैं।