
उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। देहरादून और नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आशय की घोषणा की है। 14 कोचों वाली इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली और देहरादून का सफर और आसान हो जाएगा। देहरादून व दिल्ली के बीच यातायात संपर्क मोदी सरकार आने के बाद से काफी बेहतर हो गया है। दिल्ली व देहरादून के बीच बन रहे नए एक्सप्रेस वे से देहरादून से महज ढाई से तीन घंटों में दिल्ली पहुंचा जा सकेगा। हालांकि अभी दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी नहीं हुअा है, लेकिन इस ट्रेन के से दोनों शहरों के बीच यात्रा में पांच घंटे का समय लगेगा। अभी शताब्दी समेत देहरादून दिल्ली के बीच कुल सात ट्रेनें हैं, जो छह से सात घंटे का समय लेती है।