उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे लगे एक ट्रांसफार्मर में बुधवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे धमाका होने के बाद फैले करंट की चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा नमामि गंगे परियोजना की साइट पर हुआ, जहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर काम रहे लोग करंट की चपेट में आ गए। हताहतों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और तीन होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं। इस हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहारादून से चमोली पहुंच गए हैं। उन्होंने घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कमी न आने देने के निर्देश दिए है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। चमोली के अपर जिलाधिकारी डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी को जांच सौंपी गई है।