हरियाणा में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। स्वतंत्रता दिवस की रात को करीब आठ बजे किसी व्यक्ति ने फरीदाबाद से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा को दो बार फोन करके गोली मारने की धमकी दी है। विधायक ने इस आशय की एफआईआर सारन थाने में दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में विधायक ने कहा है कि 15 अगस्त की रात को आठ बजकर दो मिनट व आठ बजकर चार मिनट पर किसी ने उन्हें 8527537278 नंबर से फोन किया और मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दीं। उसने उन्हें और उनकी मां को जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी मां 84 कोस परिक्रमा पर गई हुई हैं, ऐसे में अगर उन्हें कुछ होता है तो संबंधित व्यक्ति ही इसका जिम्मेदार होगा। विधायक ने संबंधित व्यक्ति द्वारा दी गई धमकी को भी थानाध्यक्ष को व्हाट्सअप कर दिया है। पुलिस ने भी मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि नीरज शर्मा ने पिछले साल मार्च में हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही के दौरान फरीदाबाद नगर निगम में हुए घोटालों की जांच के लिए विरोध का रोचक तरीका अपनाया था और इसकी काफी चर्चा भी रही थी। अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए प्रश्नकाल के दौरान विधायक ने विधानसभा में अपनी चप्पलें उतार दीं और वे कुछ देर के लिए सदन से बाहर चले गए। जब वे लौट कर आए तो उन्होंने सफेद धोती पहनी हुई थी और शरीर पर सफेद कपड़ा लपेटा हुआ था।