जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में सेना के तीन अफसर और एक जवान शहीद हो गए हैं। अफसरों में एक कर्नल, एक मेजर और एक डीएसपी शामिल हैं। अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं बट शहीद हो गए। भारतीय सेना और पुलिस के लिए यह बड़ी क्षति है।
जवान की मौत मंगलवार को राजौरी में हुई। दोनों जगह एनकाउंटर अभी जारी है। राजौरी में दो आतंकी मारे गए हैं। यहां सर्चिंग के दौरान मंगलवार को सेना के डॉग की भी मौत हो गई। उसने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी।
एनकाउंटर के दौरान आर्मी डॉग ने हैंडलर को बचाया
सेना के अधिकारी ने बताया कि एनकाउंटर में शहीद हुए आर्मी डॉग का नाम केंट था। उसने मुठभेड़ के दौरान अपने हैंडलर को बचाया और खुद शहीद हो गया। यह हादसा तब हुआ जब वो भाग रहे आतंकियों की तलाश करने के लिए जवानों की एक यूनिट का नेतृत्व कर रहा था। इस दौरान वो भारी गोलाबारी की चपेट में आ गया।