ऑगर मशीन की इस हालत को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि सुरंग में कैसी चुनौती है?
उत्तरकाशी की सिल्कियारा सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचने के लिए बचाव दल दिन रात एक किए हुए हैं, लेकिन मंजिल के करीब पहुंचते ही रास्ता बहुत ही कठिन हो गया है। असल में जहां पर अमेरकन ऑगर मशीन से ड्रिल हो रहा है, वहां सरिए और पाइप का जाल मशीन के हेड के सामने आ गया है। इस जाल में फंस कर ड्रिल का हेड बार बार टूट रहा है। हालांकि इसे ठीक कर लिया गया है, लेकिन इन हालात में कुछ मीटर का फासला बहुत लंबा लगने लगा है। सरकार की ओर से मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव कोशिश हो रही है। खुद प्रधानमंत्री मोदी हर पल की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने तो यहां पर ही कैंप कार्यालय स्थापित कर लिया है। मजदूरों को निकालने के लिए पहिए वाली स्ट्रेचर का परीक्षण भी एनडीआरएफ ने कर लिया है। कुल मिलाकर बचाव दल की तैयारी पूरी है। एक बार ड्रिल आरपार हो जाए तो किसी भी क्षण मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। आप ऑगर मशीन की हालत को देखकर अंदाज लगा सकते हैं कि अभी कैसी चुनौती सामने आ रही है।
विशेषज्ञों ने क्या कहा, यह भी देखें-