सिल्कियारा में बनेगा भगवान बौखनाग का भव्य मंदिर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा बौखनाग और देवभूमि के देवी-देवताओं की कृपा से ऑपरेशन सफल हुआ है। कहा कि बौखनाग देवता का सिलक्यारा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आये हैं। कहा कि ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है। इस मांग को सरकार पूरा करेगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, जल्द मंदिर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाए। आपको बता दें कि सुरंग निर्माण के दौरान बाबा बौखनाग का मंदिर टूट गया था और सरकार सुरंग के निर्माण में उसे भूल भी गई थी। जब सुरंग में मलबा आया तो सबको बाबा बौखनाग की याद आई और आनन फानन में एक अस्थायी व्यवस्था करके भगवान बौखनाग का मंदिर स्थापित हुआ। मुख्यमंत्री से लेकर तमाम इंजीनियर बार बार बाबा बौखनाग से श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते रहे। सोमवार को तो उस समय सभी लोग चौंक गए जब मंदिर के समाने वाली पहाड़ी पर पानी का रिसाव हुआ और उससे भगवान शिव का चित्र पहाड़ी पर बन गया।