समाचारलोक
बांग्लादेश के इस तैरते बाजार के बारे में जानते हैं?
आपमें से बहुत लोग कश्मीर गए होंगे और उन्होंने वहां डल झील में तैरते हुए बाजार को जरूर देखा होगा। डल में बना यह बाजार पर्यटकों के लिए है। लेकिन, दुनिया में अनेक जगहों पर ऐसे तैरते बाजार हैं और वे व्यापार के बड़े केंद्र भी हैं। यह चित्र बांग्लादेश के चटगांव जिले के रंगमती में स्थित बनरूप बाजार का है। पहाड़ों से किसान अपनी फसल को नाव से लेकर शमाता घाट पहुंचते हैं। यहां पर कुछ ही देर में उनकी फसल बिक जाती है।
Where to describe each of their frequencies and off one