क्रीड़ालोकसमाचारलोक

सचिन, धोनी से लेकर विराट, रोहित व पांड्या भी कर रहे स्टार्टअप्स में निवेश

बिजनेस की नई पारी रास आ रही है क्रिकेटरों को

बिजनेस की नई पारी रास आ रही है क्रिकेटरों को

सचिन, धोनी से लेकर विराट, रोहित व पांड्या भी कर रहे स्टार्टअप्स में निवेश

क्रिकेट में अपनी पारी खेल चुके या खेल रहे अनेक क्रिकेटर अब नए खेल की इबारत लिख रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या जैसे अनेक क्रिकेटर अब विज्ञापन के माध्यम से दूसरों के उत्पादों का प्रचार करने की बजाय खुद ही निवेशक और संस्थापकों की भूमिका में आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेटरों को बहुत पैसे वाला और एक विलासितापूर्ण जिंदगी जीने वालों में शुमार किया जाता है. क्रिकेटरों के मुकाबले अन्य खेलों में मिलने वाला पैसा इसीलिए बहस का मुद्दा भी रहता है. खेल से रिटायर होने के बाद भी क्रिकेटर जहां एक बेहतर जिंदगी जीते हैं, वहीं अन्य खिलाड़ियों को रोजी के लिए संघर्ष करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि क्रिकेटरों ने इस बात को समझ लिया है कि बचत निवेश नहीं है और वे निवेश के रास्ते पर निकल पड़े हैं.

पूर्व कप्तान धोनी ने ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टोन में हिस्सेदारी खरीदी है. वहीं सचिन एक शू स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, जिससे वेंचर फंड पीक एक्सवी पार्टनर्स मदद कर रहा है. पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने फैशनेबल स्पोर्ट्स कपड़े व जूते बनाने वाली एथलीजर फर्म एजीलिटास स्पोर्ट्स में निवेश किया है. इस कंपनी की स्थापना प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने की है. युवराज इसके अलावा भी कई तरह के बिजनेस में पहले से ही निवेश कर चुके हैं.  धोनी उन शुरुआती क्रिकेटरों में हैं, जिन्होंने स्टार्टअप्स को मदद की और अनेक तरह के बिजनेस में निवेश किया. इनमें ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एरोस्पेस, फिटनेस स्टार्टअप तगड़ा रहो, कार 24 और खाताबुक शामिल हैं.

ब्रांडिंग और बिजनेस का यह मेल सिर्फ पूर्व खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने भी कई तरह के व्यापार में निवेश किया है. सौरव गांगुली, अजिंक्य रहाणे, गौतम गंभीर, शिखर धवन और के.एलु राहुल ने भी कई पार्टनरशिप सौदे किए हैं.

 

क्रिकेटर और व्यापार

स्टार्टअप/निवेश   ब्रांड वैल्यू (मिलियन डॉलर)

सचिन तेंदुलकर  SRT10 एथलीजर, जेट सेनथेसिस, स्पिनी  91.3

महेंद्र सिंह धोनी  ब्लूस्टोन, गरुड़ एरोस्पेस, खाताबुक  95.8

विराट कोहली रोगन, वन8 (प्यूमा) रेज कॉफी 227.9

रोहित शर्मा  लियो1, वाईरूट्स वेलनेस, रैपिडोबॉटिक्स 41

हार्दिक पांड्या अरेटो, लेनदेन क्लब 38.4

युवराज सिंह वेलवर्स्ड, एजीलिटास स्पोर्ट्स 35

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button