उत्तराखंडसमाचारलोक

रोडवेज बस अड्डे से स्मैक की खेप लेकर पहुंचे तीन तस्कर गिरफ्तार, 90 लाख की स्मैक बरामद..

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने रुड़की रोडवेज बस स्टेशन के पास से 317 ग्राम स्मैक के साथ बरेली के मुख्य नशा तस्कर और दो स्थानीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 95 लाख रुपए बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर थाना सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत रुड़की रोडवेज बस स्टेशन के पास से 3 व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित 317 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बरामद की गई स्मैक को वह बरेली, उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे। पूछताछ में हरिद्वार निवासी तस्कर शहजाद और आजद ने बताया की उन्होंने यह स्मैक बरेली से मंगवाई थी, जिसे रईस अहमद बरेली से लेकर आ रहा था।

गिरफ्तार किये गये नशा तस्कर का नाम-पता
1. शहजाद पुत्र तासीन निवासी लक्सर हरिद्वार उमर 35 वर्ष
2. आजाद पुत्र शकील निवासी लक्सर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
3. रईस अहमद पुत्र गुलाम हुसैन निवासी बरेली उम्र 51 वर्ष

ANTF@STF TEAM
1. निरीक्षक नीरज कुमार चौधरी
2. उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह
3. मुख्य आरक्षी नरेन्द्र पुरी
4. मुख्य आरक्षी मनमोहन
5. मुख्य आरक्षी सुधीर केसला
6. आरक्षी रामचन्द्र
7. आरक्षी दीपक नेगी
8. आरक्षी आमिर हुसैन

थाना सिविल लाईन कोतवाली रुड़की हरिद्वार पुलिस टीम
1. Asi पुष्कर सिंह चौहान
2. काo अनिल चौहान थाना
3. काo रंगमोहन

इस वर्ष अब तक
एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा 4 7 नशा तस्करों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 16 करोड़ 15 लाख 40 हजार रूपये मूल्य की स्मैक, 39 लाख 61 हजार रूपये मूल्य की चरस,10 लाख रूपये मूल् एक्सय का गांजा, 15 लाख रूपये मूल्य का डोडा पोस्त, 05 लाख 32 हजार रूपये मूल्य की अफीम एवं करीब 4.50 लाख रूपये मूल्य की एम0डी0 कुल लगभग 15 करोड़ रूपये मूल्य की ड्रªग्स को बरामद करने में सफलता पायी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button