
उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में भाजपा का दबदबा साफ तौर पर नजर आया. 11 नगर निगमों में से 10 में भाजपा ने मेयर पद पर जीत दर्ज की, जबकि श्रीनगर में निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत हासिल कर भाजपा को झटका दिया. देहरादून में मतगणना देर रात तक जारी रही और भाजपा के सौरभ थपलियाल ने एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की. सुबह से ही मतगणना को लेकर प्रदेशवासियों में उत्सुकता बनी रही. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के नतीजों के बाद सबकी नजरें नगर निगमों पर टिकी थीं. इस जीत से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक कद और बढ़ गया है.
श्रीनगर नगर निगम में भाजपा को निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने हराया, जो पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ. गढ़वाल के पांच जिलों की नगर पालिकाओं में निर्दलीयों ने अपनी मजबूती दिखाई. 16 नगर पालिका सीटों में से निर्दलीयों ने 8 पर जीत दर्ज की, भाजपा को 5 सीटें मिलीं, और कांग्रेस ने 3 सीटों पर कब्जा जमाया. नगर पंचायतों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. 21 नगर पंचायत सीटों में भाजपा ने 9, कांग्रेस ने 8 और निर्दलीयों ने 4 सीटें जीतीं.
नगर पंचायतों में नहीं चला बीजेपी का जादू
चमोली जिले में भाजपा और कांग्रेस ने नगर पालिका सीटों पर 2-2 की बराबरी की, लेकिन नगर पंचायतों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई, जहां उसने 4 सीटों पर जीत दर्ज की. रुद्रप्रयाग जिले में निर्दलीयों ने नगर पालिका सीट पर बाजी मारी, जबकि नगर पंचायत की 4 सीटों में 2 पर भाजपा और 1-1 पर कांग्रेस और निर्दलीयों ने कब्जा जमाया. टिहरी जिले की 6 नगर पंचायतों में 5 पर भाजपा ने जीत हासिल की, जबकि 1 पर निर्दलीय विजयी रहे. नगर पालिकाओं में नई टिहरी और मुनिकीरेती में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की, चंबा में भाजपा विजयी रही, जबकि देवप्रयाग नगर पालिका में भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी.
उत्तरकाशी जिले में नगर पंचायत नौगांव में भाजपा ने जीत दर्ज की, जबकि नगर पालिका सीटों पर निर्दलीयों का दबदबा रहा. चार नगर पालिका सीटों में से बाड़ाहाट, चिन्यालीसौड़ और बड़कोट में निर्दलीयों ने जीत हासिल की, जबकि पुरोला में कांग्रेस विजयी रही. पौड़ी जिले में कांग्रेस और निर्दलीयों ने बढ़त बनाई. 7 निकायों में से 5 पर इनका कब्जा रहा. नगर पालिका पौड़ी और दुगड्डा में निर्दलीय विजयी रहे. सतपुली और स्वर्गाश्रम जोंक नगर पंचायतों में कांग्रेस का कब्जा रहा.
निकाय चुनाव परिणाम पर सीएम धामी ने जताया जनता का आभार
चुनाव परिणामों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए निर्वाचन आयोग और कर्मचारियों का धन्यवाद दिया. विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रतिनिधि मिलकर प्रदेश को क्लीन और ग्रीन बनाने की दिशा में कार्य करेंगे. उन्होंने वादा किया कि बिजली, पानी, सड़क, कूड़ा प्रबंधन और अन्य सुविधाओं को जनता तक बेहतर ढंग से पहुंचाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के मेयर और निकाय प्रमुख कस्बों और नगरों को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सीसीटीवी, सोलर लाइट्स और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. साथ ही, पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत हो. इस चुनाव में भाजपा ने नगर निगमों में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए “ट्रिपल इंजन” मॉडल की सफलता को दोहराया. हालांकि नगर पंचायतों और पालिकाओं में निर्दलीयों और कांग्रेस ने चुनौती पेश की. कुल मिलाकर, भाजपा ने नगर निगमों में अपना वर्चस्व कायम रखा, लेकिन पालिकाओं और पंचायतों में उसे चुनौतियों का सामना करना पड़ा.