
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अंततः अपनी लंबे समय से चली आ रही ट्रॉफी की प्यास बुझा दी और मंगलवार को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपनी पहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्रॉफी जीत ली़ देखा जाए तो यह आरसीबी की विराट जीत है़ पिछले 18 सालों से इस टीम से जुड़े स्टार क्रिकेटर विराट कोहली टीम की जीत से पहले ही अपने आंसू नहीं रोक सके और मैच के बीच में ही रो पड़े़ मैच के बाद भावुक दिख रहे कोहली ने कहा कि यह जीत मेरे लिए सबसे ऊपर है़. मैं इस टीम के प्रति वफादार रहा हूं. बीच में कुछ ऐसे पल जरूर आए जब ऐसा नहीं लगता था, लेकिन मैं इस टीम के साथ बना रहा और टीम मेरे साथ. मेरा दिल बेंगलुरु के साथ है, मेरी आत्मा बेंगलुरु के साथ है. यह एक उच्च स्तरीय टूर्नामेंट है, मैं बड़े टूर्नामेंट्स और बड़े मौकों को जीतना चाहता हूं. आज रात मैं एक बच्चे की तरह चैन की नींद सोऊंगा.
क्रुणाल ने दिया विजयी मोड़
पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही़ प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन फिल सॉल्ट ने एक शानदार कैच पकड़कर आर्य को पवेलियन भेजा, वहीं क्रुणाल पांड्या ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए प्रभसिमरन और जोश इंग्लिस को आउट किया़ कप्तान श्रेयस अय्यर इस बार असफल रहे और केवल 1 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए़ शशांक सिंह ने पूरी कोशिश की लेकिन अंततः पंजाब लक्ष्य से चूक गई और उनका पहली ट्रॉफी का इंतज़ार जारी रहा़
कोहली ने बनाए 43 रन
इससे पहले पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल मुकाबले में 190 रन पर 9 विकेट तक सीमित कर दिया. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 43 रन बनाए, जबकि कप्तान रजत पाटीदार अच्छी शुरुआत के बावजूद सिर्फ 26 रन (16 गेंदों में) ही बना सके़ पंजाब किंग्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 1 विकेट देकर 37 रन दिए और काइल जेमिसन ने 3 विकेट लेकर 48 रन दिए. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई (1/35) ने विराट कोहली का अहम विकेट लिया़ लेकिन भारत के प्रमुख टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिन्होंने अंतिम ओवर में तीन विकेट लेकर 3/40 के आंकड़े दर्ज किए़
मैच से पहले सशस्त्र बलों का हुआ सम्मान
मैच से पहले हुए समापन समारोह में सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी और दुश्मन के छक्के छुड़ा दें, हम इंडिया वाले जैसे देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिसमें राष्ट्रभक्ति ही मुख्य विषय रही़ साथ ही स्टेडियम के बाउंड्री किनारे और पहली मंज़िल पर मौजूद डिजिटल विज्ञापन बोर्डों पर भारतीय सशस्त्र बलों को सम्मान, सशस्त्र बलों को सलाम और थैंक यू आर्म्ड फोर्सेस जैसे संदेश प्रदर्शित किए गए.