समाचारलोक
जोशीमठ में उभरी दरारों के बीच दुनिया के इन खाली शहरों के बारे में भी जानें
आज जब जोशीमठ शहर में हर बीतते दिन के साथ दरार वाले घरों की संख्या बढ़ रही है तो इस शहर के भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। भूस्खलन के मलबे पर बसा यह शहर क्या जमीन में समा जाएगा या फिर दरारों का दायरा कुछ दिनों के बाद थम जाएगा? यहां के लोगों, उनकी संपत्ति व उनके कारोबार का क्या होगा? क्या पूरे शहर को ही कहीं और बसाना पड़ेगा? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो लोगों के मन में रह रहकर उठ रहे हैं। ऐसे समय पर हम आपको देश और दुनिया के कुछ ऐसे ही शहरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें भिन्न कारणों से वहां लोगों ने छोड़ दिया और इनमें से अधिकांश भुतहा शहर बने हुए है, लेेकिन इनमें से अनेक शहर पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र हैं।