ग्वालियर से उड़े सुखोई और मिराज आकाश में टकराए
ग्वालियर एयर बेस से उड़े सुखोई और मिराज लड़ाकू विमान शनिवार सुबह आकाश में टकरा गए। करीब दस बजे हुए इस हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुरैना में इन दोनों विमानों का मलबा गिर गया है। वहीं एक और हादसा राजस्थान के भरतपुर में हुआ है, जिसमें एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। दोनों ही स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। मुरैना में प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक जमीन पर गिरने से पहले ही दोनों विमानों में आग लग गई थी। मुरैना प्रशासन ने विमान के तीन में से दो पायलटों के बचने का दावा किया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को मामले की जानकारी दे दी गई है। वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक मिराज में एक और सुखोई में दो पायलट सवार थे। मुरैना में दो पायलटों को बचा लिया गया है। उन्हें ग्वालियर के एमएच अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तीसरे पायलट की तलाश की जा रही है। पहले विमानों का मलबा मुरैना और धौलपुर में फैलने की बात सामने आ रही थी, लेकिन तीसरे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से साफ हो गया है कि भरतपुर में गिरा मलबा तीसरे विमान का है। आपको बता दें कि भरतपुर, धौलपुर व मुरैना बहुत ही करीबी जिले हैं।