उत्तराखंडसमाचारलोक

चारधाम यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में, चित्रों व वीडियो में देखें ताजा हालात

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में अब एक सप्ताह का ही समय रह गया है, ऐसे में यात्रा प्रबंधों की तैयारियां जोरों पर हैं। 22 अप्रैल को यमुनोत्री व गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। यमुनोत्री व गंगोत्री में सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। केदारनाथ में भी तैयारियां लगभग पूरी हैं। केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। जोशीमठ तक बद्रीनाथ मार्ग लगभग साफ है, लेकिन बद्रीनाथ के आगे कई जगहों पर सड़क टूटी हुई और उन्हें 27 अप्रैल से पहले हर हाल में ठीक करने के लिए दिन रात काम चल रहा है। हेमकुंड साहिब जाने वाले रास्ते से अभी बर्फ हटाई जा रही है। हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू होनी इसलिए यह मार्ग समय पर खुल जाएगा। उत्तराखंड प्रशासन हर तरह से यात्रा को सुगम बनाने की कोशिश कर रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बद्रीनाथ पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बद्रीनाथ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मेडिकल रिलीफ पॉइंट का निरीक्षण भी किया। चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच हम आपकी जानकारी के लिए बद्रीनाथ धाम मार्ग के ताजा चित्र और वीडियो दिखा रहे हैं।

यात्रा से पूर्व सभी आवश्यक जीवनदायिनी औषधियों, स्वास्थ्य उपकरण, उच्च हिमालय क्षेत्रों में होने स्वास्थ्य जोखिम को कम करने वाले स्वास्थ्य उपाय व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को यात्रा से पूर्व तैनात करने के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। बद्रीनाथ धाम एवं सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के पड़ाव में पड़ने वाले पांडुकेश्वर एवं गोविंदघाट में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एमआरपी में भी सचिव के द्वारा सभी स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। गोविंदघाट गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पर गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह द्वारा हेमकुंड यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button