वीडियो- जब सड़क पर मंत्री ने युवक को पीटा और युवक ने भी मंत्री का कुर्ता फाड़ा
आजकल सिनेमा में दक्षिण भारतीय फिल्मों का बाेलबाला ज्यादा है। जहां पर हीरो बीच सड़क पर बदमाशों से मारपीट करता दिखाई देता है, लेकिन क्या आपने रीयल लाइफ में किसी मंत्री को सड़क पर राहगीरों से मारपीट करते हुए देखा है। अगर नहीं तो हम आपको ऐसे वीडियो दिखाते हैं, जहां पर उत्तराखंड के मंत्री राहगीरों की पिटाई कर रहे हैं और उनके सुरक्षाकर्मी भी उनका साथ दे रहे हैं। वाकया मंगलवार को धर्मनगरी ऋषिकेश का है। वित्त व शहरी निकाय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने काफिले के साथ जा रहे थे, जिसकी वजह से जाम लग गया। वहां माैजूद सुरेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति ने मंत्री के पास जाकर कहा कि उनकी वजह से उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई है और जाम लगा है। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। मंत्री कार से उतरकर युवक से बहस करने लगते हैं और अचानक आपा खो देते हैं। वह उस युवक के एक थप्पड़ मारते हैं। जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मी भी युवक और उसके साथी पर टूट पड़ते हैं। युवक भी उनसे भिड़ जाता है और मंत्री का फिरोजी रंग का कुर्ता फाड़ देता है। लोग इस घटना का वीडियो बना लेते हैं, जहां पर मंत्री युवक को मारने के लिए उसके पीछे भाग रहे हैं।
युवक व मंत्री की मारपीट ।
आपको बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल उत्तराखंड में भाजपा के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से ही विवादों में हैं, कभी वह ट्रांसफर को लेकर विवादों में रहे तो कभी विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए, मनमानी नियुक्तियों के लिए। उनके द्वारा की गई नियुक्तियां वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी रद्द भी कर चुकी हैं। इस मारपीट प्रकरण से विपक्ष को सरकार पर हमले का मौका मिल गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर िसंह धामी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ थे, लेकिन बुधवार को देहरादून पहुंचते ही उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल को तलब किया है। कांग्रेस की नेता गरिमा दसौनी ने ऋषिकेश कांड पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मंत्री ने भी इस मामले पर अपना पक्ष रखा है।
ऋषिकेश कांड पर अपनी बात रखते हुए मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल।
कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना की प्रतिक्रिया।
कांग्रेस नेत्री गरिमा दसौनी की प्रतिक्रिया।