वीडियो – हरियाणा में सरसों बेचने के लिए मंडियों के बाहर लगी कई किलोमीटर की लाइनें
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के छह जिलों भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर और नूंह में सरसों की विशेष खरीद शुरू की है। असल में मौसम की बेरुखी और कई अन्य कारणों से इन जिलों के अनेक किसान अपनी फसल को मंडी में नहीं ला सके थे। ये सभी जिल दक्षिण हरियाणा के हैं और आपको बता दें कि इस बेल्ट में ही सरसों की सर्वाधिक पैदावार होती है। पतंजलि सहित देश की बड़ी तेल कंपनियां भी इसी इलाके से सरसों की खरीद करती हैं। इस बार किसानों ने बड़ी मेहनत से सरसों की बंपर पैदवार की है। सरकार ने यह विशेष खरीद गुरुवार 11 व 12 मई को करनी थी, लेकिन मंडियों में व्यवस्थाओं की कमी के कारण सभी जगहों पर ट्रैक्टरों की लाइन लग गई है। मंडियों में प्रवेश के लिए किसानों को टोकन दिए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रवेश की प्रक्रिया अत्यंत धीमी होने की वजह से कई किसान गुरुवार रात से मंडियों के बाहर खड़े हैं। हरियाणा के प्रमुख ग्रुप खबर खखाटा से साभार ली गई इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि चरखी दादरी में मंडी के बाहर किसानों की कितनी लंबी लाइन लगी है।