लिव इन पार्टनर की हत्याकर शव के टुकड़ों को कुकर में उबाला और पीस कर कुत्तों को खिला दिया
मुंबई में एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। 56 साल के एक व्यक्ति ने खुद से 24 साल छोटी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके उन्हें कुकर में उबाला और मिक्सर में पीसकर कुत्तों को खिला दिया। पुलिस ने बताया कि मनोज साने मीरा रोड की आकाशगंगा बिल्डिंग में अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य के साथ पिछले तीन साल से किराए पर रह रहा था। सातवें माले पर रहने वाले साने के फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब फ्लैट में पहुंची तो उसे वहां एक महिला के शव के टुकड़े मिले, जिनसे बदबू आ रही थी। पुलिस का कहना है कि शव के टुकड़ों को देखकर पता लग रहा था कि हत्या तीन से चार दिन पहले की गई। पुलिस ने साने को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
मुंबई पुलिस के डीसीपी जयंत बजवाले ने बताया कि मनोज और सरस्वती की बीच झगड़े के बाद मनोज ने सरस्वती की हत्या कर दी और शव को खुर्दबुर्द करने के लिए उसने उसे आरी से टुकड़ों में काट दिया। लोगों ने बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से कुत्तों को भी कुछ खिला रहा था। आशंका है कि वह सरस्वती के शव को पीस कर कुत्तों को खिला रहा था। पुलिस को साने के फ्लैट से सिर्फ शरीर के पैर ही मिले हैं। साने बाकी शव को नष्ट कर चुका था। बताया जाता है कि साने को शक था कि सरस्वती का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है और इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। साने का दावा है कि झगड़े के बाद सरस्वती ने आत्महत्या कर ली थी और जिससे वह डर गया था। इसीलिए शव को नष्ट करने के लिए उसने उसके टुकड़े कर दिए। पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट तौर पर हत्या है और अब पकड़े जाने के बाद साने झूठ बोल रहा है।