अजित पवार ने दिया चाचा शरद पवार को झटका, शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बने
महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार रविवार को एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। उनके आठ समर्थकों को मंत्री भी बनाया गया है। इनमें छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ शामिल। आपको बता दें कि अजित लंबे समय से भाजपा के संपर्क में थे। हाल ही में पवार द्वारा बेटी सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से भी अजित खफा थे। खुले तौर इन विधायकों ने पवार द्वारा 23 जून को पटना में विपक्ष की मीटिंग में शामिल होने से नाराजगी को एनसीपी से अपने अलगाव की वजह बताया है। इस घटनाक्रम ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की चूलें हिला दी हैं। घटनाक्रम के बाद शिवसेना के बड़बोले नेता संजय राउत ने दावा किया कि वह सब ठीक कर देंगे। कुल मिलाकर अघाड़ी में शामिल कांग्रेस को छोड़कर शिवसेना और एनसीपी का कद पार्टी में बगावत के बाद काफी छोटा हो गया है।