भारत में जल्द मिलेगा दुनिया का सबसे एथिकल फोन, जिसे आप खुद भी कर सकेंगे रिपेयर
आज लगभग हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्ट फोन पहुंच गया है। शुरुआती माेबाइल फोन के मुकाबले स्मार्ट फोन आकार में काफी बड़ा होता है, जिसके कारण यह अनेक बार हाथ से छूट जाता है और खराब हो जाता है। ऐसे में सामान्यतया फोन की स्कीन यानी डिस्प्ले टूट जाती है। कई बार कैमरा भी टूटता है। अगर फोन नया है तो उसे संबंधित कंपनी के सर्विस सेंटर ले जाना होता है, जहां पर अच्छी खासी कीमत देकर वह ठीक होता है। कंपनियां अपने पुर्जों पर भारी मुनाफा कमाती हैं और उनकी कीमत बहुत ही अधिक होती है। ऐसे में फोनधारक मन मसोस कर रहा जाता है। कई बार वह सोचता है कि अगर उसके पास संबंधित पुर्जा होता और वह मोबाइल को ठीक करना जानता तो वह ठीकठाक बचत कर सकता था। अगर आप ऐसे फोन की कल्पना कर रहें हैं, जिसके असली पुर्जे अासानी से मिल जाएं और आप उन्हें खुद लगा भी सकें तो अब आपकी कल्पना हकीकत में बदल सकती है।
आज बाजार में मिलने वाले फोन को आप खुद नहीं खोल सकते, क्योंकि इसे चिपकाया जाता। इसे खोलने के लिए विशेषज्ञ की ही जरूरत होती है। लेकिन, नीदरलैंड की कंपनी का फेयरफोन एक ऐसा स्मार्ट फोन है, जिसे आप खुद रिपेयर कर सकते हैं। फेयरफोन 30 सितंबर 2021 को लॉन्च हुआ है और अभी इसे यूरोप में ही बेचा जा रहा है। यह फोन जल्द ही अमेरिका व भारत में भी मिलने लगेगा। करीब छह सौ डॉलर यानी 50 हजार रुपये के इस फोन को दुनिया का सबसे एथिकल यानी नैतिक फोन माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्राहक की जेब काटना नहीं है। इस फोन के साथ एक स्क्रू ड्राइवर भी मिलता है, जिससे आप खराबी आने पर इस फोन का कोई भी पुर्जा बदल सकते हैं। इस फोन में पुर्जे बदलने के लिए अधिकतम आठ स्क्रू लगे हैं। कंपनी की वेबसाइट पर आपको सस्ती दर पर इसके पुर्जे मिल जाएंगे।
फेयरफोन पूरे पांच साल की गारंटी के साथ मिलता है। आज के अधिकतर फोन में आप खुद बैटरी भी नहीं बदल सकते, लेकिन फेयर फोन में आप सबकुछ कर सकते हैं। फेयर फोन के इस कदम से दुनिया की प्रमुख मोबाइल कंपनियों पर भी अपने फोन में ऐसी सुविधा देने का दबाव बढ़ रहा है। जैसे-जैसे फेयरफोन का दायरा बढ़ रहा है, महंगे फोन बनाने वाली कंपनियों की नींद उड़ गई है। अभी बाजार में फेयरफोन 4 मॉडल बिक रहा है और जल्द ही फेयरफोन 5 आने वाला है। फेयरफोन 4 एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 6.3 इंट की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में 3905 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसे कभी भी बदला जा सकता है। फेयर फोन 6 जीबी और आठ जीबी रैम के साथ 128 और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फीचर के मामले में यह फोन बाजार के लीडिंग ब्रांड के किसी भी फोन से कम नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि 30 सितंबर 2023 से यह फोन भारत में भी मिलने लगेगा।