ब्रेकिंग- सुरंग में फंसे मजदूरों के वीडियो और चित्र पहली बार सामने आए, आप भी देखें
उत्तरकाशी की सिल्कियारा सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए पिछले 10 दिनों से कोशिश जारी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। पाइप को ड्रिल करके मजदूरों को निकालने के रास्ते में भारी पत्थर आने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। इससे सर्वाधिक बेचैनी इन मजदूरों के परिवारजनों में है। लेकिन, मंगलवार को पहली बार इन मजदूरों की तस्वीरें सामने आई हैं। जिससे परिजनों को उनकी कुशलता का पता चला है। आप भी इन तस्वीरों को देखें।
दीपावली को उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू एवं बड़कोट के मध्य सिल्क्यारा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रातः 8:45 पर सिलक्यारा की तरफ से भू-धंसाव हुआ। सिल्कियारा की तरफ से लगभग 270 मीटर अन्दर लगभग 30 मीटर क्षेत्र में ऊपर से मलबा सुरंग में गिरने के कारण 40 व्यक्ति फंसे हुए हैं। 4531 मीटर की इस सुरंग का सिल्कयारा की तरफ से 2340 मीटर तथा बड़कोट की तरफ से 1750 मीटर निर्माण हो चुका है। इन मजदूरों व कर्मियों में उत्तराखण्ड – 02, हिमाचल- 01, बिहार- 04, बंगाल- 03, उत्तरप्रदेश – 08, उड़ीसा के 05, झारखण्ड – 15 एवं असम से 02 लोग हैं।