समाचारलोक
चीन में बच्चों में फैली सांस की बीमारी, केंद्र ने राज्यों से सतर्क रहने को कहा
चीन में निमोनिया जैसी बीमारी फैलने के बाद केंद्र सरकार ने तत्परता दिखाते हुए राज्य सरकारों से सांस की बीमारी के इलाज को लेकर अपनी तैयारियों की समीक्षा करने को कहा है। आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से उत्तरी चीन में बच्चों में सांस की बीमारी के लक्षण दिखे हैं। सरकार ने राज्यों से कहा है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए बुखार के ताजा मामलों में सांस लेने की दिक्कत हो सकती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्यों को लिखे पत्र में सांस से जुड़ी बीमारियों के इलाज की अस्पतालों में व्यवस्था, दवाओं, आॅक्सीजन और बुखार की वैक्सीन के साथ ही बेड और पीपीई किट की उपलब्धता की समीक्षा करने करने को कहा गया है। राज्यों से कोविड19 को लेकर पूर्व में जारी संशोधित दिशानिर्देशों को लागू करने को कहा गया है।