चेस ओलम्पियाड में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्लेयर्स से आज पीएम मोदी ने मुलाकात की. ओलम्पियाड के 100 साल के इतिहास में पहली बार भारत ने ओपन और विमेंस दोनों कैटेगरी में गोल्ड जीते हैं. वहीं, आज शाम को 7 बजे ऑल इंडिया चेस फेडरेशन खिलाड़ियों को दिल्ली में सम्मानित करेगी.
भारतीय महिला टीम से डी हरिका, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, तानिया सचदेवा और वंतिका अग्रवाल शामिल थीं. जबकि मेंस टीम से डी. गुकेश, आर. प्रगनानंदा, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती और हरिकृष्ण पेंटाला पीएम मोदी से मिलने पहुंचे.
इससे पहले विदित गुजराती ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की वजह से अजरबैजान में 10वें वुगार गाशिमोव स्मृति टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव नहीं करने का फैसला किया. गुजराती ने पिछले साल हमवतन अर्जुन एरिगेसी को पछाड़कर अजरबैजान में खिताब जीता था. गुजराती ने ‘एक्स’ पर सूचित किया कि वह प्रतियोगिता के लिए बाकू पहुंच गए थे, लेकिन सम्मान समारोह के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए स्वदेश लौटने का फैसला किया. बाकू में 25 से 30 सितंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में अरविंद चिदंबरम 29 वर्षीय गुजराती की जगह लेंगे.