68 साल में न्यूजीलैंड से पहली बार घर पर हारे टेस्ट सीरीज
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने 68 साल में पहली बार घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है. न्यूजीलैंड ने भारत के अभेद किले को भेद दिया. मेहमान टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. उसकी हर तरफ वाहवाही हो रही है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी न्यूजीलैंड की जमकर तारीफ की. सचिन ने खासकर न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर की तारीफों के पूल बांधे, जिन्होंने पुणे टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट लिए. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कीवी टीम 1955 से भारत का दौरा कर रही है लेकिन उसने 2024 में जाकर यहां पहली टेस्ट सीरीज जीती.
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘ किसी भी मेहमान टीम के लिए भारत में टेस्ट सीरीज जीतना सपना होता है. और न्यूजीलैंड ने इसे साकार करने के लिए वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे नतीजे आपको अच्छे ऑलराउंड टीम एफर्ट से मिलते हैं. मिचेल सैंटनर को विशेषकर यहां उल्लेख करना चाहूंगा जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 13 विकेट लिए. इस शानदार उपलब्धि के लिए न्यूजीलैंड को बधाई.’
भारतीय बल्लेबाज सेंटनर के सामने ढेर हो गए
भारत की अपनी घरेलू सरजमीं पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज के बाद यह पहली हार है. एक समय स्पिन गेंदबाजी को खेलने में महारथी माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सैंटनर का सामना नहीं कर पाए जिन्होंने मैच में 13 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए जीत के लिए 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 245 रन पर आउट हो गई. यशस्वी जायसवाल ने 77 और रविंद्र जडेजा ने 42 रन बनाए. इनके अलावा कोई कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका.
‘2012-13 में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद यह सीरीज की पहली हार है’
बेंगलुरू में पहले टेस्ट में 46 रन पर ढेर होने वाली भारतीय टीम की 2012-13 में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद यह सीरीज की पहली हार है. कीवी टीम ने भारत का अपनी धरती पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला तोड़ा. भारत ने इस शताब्दी में अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज में यह चौथी हार है. इस भारी हार के मायने हैं कि भारत डब्ल्यूटीसी तालिका में 98 अंक के साथ शीर्ष पर तो रहेगा लेकिन प्रतिशत में उसके अंक (62 . 80) अब ऑस्ट्रेलिया (62.50) से थोड़े ही अधिक है.