केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखों की चपेट में आने से अफसर की मौत, मौसम बिगड़ने की आशंका से पंजीकरण भी रोका
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शनिवार को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो गई है। केदारनाथ के कपाट 25 व बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। उधर, केदारनाथ में रविवार को उत्तराखंड सिविल एविएशन के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की हेलीकॉप्टर से उतरते समय पंखों की चपेट में आने से मौत हो गई। वह केदारनाथ यात्रा से पूर्व तैयरियों का जायजा लेने गए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से सैनी की दुःखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिये हैं। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो इसकी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यात्रा काल के दौरान हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले यात्रियों की हेलीपैड पर चढ़ने व उतरते समय सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
उधर, मौसम की बेरुखी जारी है। बेमौसम बारिश से किसान तो चिंतित हैं ही, लेकिन केदारनाथ में ताजा बर्फबारी से तमाम तैयारियों में दिक्कत हो रही है। प्रशासन के सावधानी के तौर पर रविवार को केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण रोक दिया है, ताकि अगर मौसम अधिक खराब होता है तो सीमित संख्या में यात्री होने से प्रबंध करना आसान होगा। आपको बता दें कि सरकार ने इस बार दर्शनों के लिए प्रतिदिन की सीमा को खत्म कर दिया है। हालांकि, असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की एडवायजरी पहले ही जारी की जा चुकी है।