उत्तराखंड

बागेश्वर सीट से भाजपा की पार्वती दास विजयी

उत्‍तराखंड की बागेश्‍वर सुरक्षित सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हरा दिया। पार्वती दास को 32192 और बसंत कुमार को 29382 वोट मिले। कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा था। पार्वती दास चंदनराम की पत्‍नी हैं। सबसे बुरी गत उत्‍तराखंड आंदोलन में अग्रणी रहे उत्‍तराखंड क्रांति दल की बनी, जिसके प्रत्‍याशी अर्जुन देव को सिर्फ 840 मत ही मिले और वे नोटा को मिले 1214 वोटों से भी पीछे रहे। सपा के भगवती प्रसाद को 619 व उत्‍तराखंड परिवर्तन पार्टी को 263 मत ही मिले।

इस जीत से मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और मजबूत हुए हैं। क्‍योंकि पार्वती दास को प्रत्‍याशी बनाने से भाजपा के भीतर काफी नाराजगी थी, लेकिन मुख्‍यमंत्री तमाम नाराज नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्वती दास के साथ लाने में सफल रहे। खुद मुख्‍यमंत्री ने इस सीट पर रोडशो करके पार्वती के लिए वोट मांगे थे। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में चंदनराम दास को 32211 वोट मिले थे यानी पार्वती को सिर्फ 19 वोट ही कम मिले हैं। कांग्रेस ने इस बार अपना प्रत्‍याशी बदल दिया था। पिछले चुनाव में बसंत कुमार एएपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्‍हें 16109 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्‍याशी रंजीत दास को 20070 वोट मिले थे। कांग्रेस को उम्‍मीद थी कि बसंत को मिले वोटों और कांग्रेस को मिले वोटों के दम पर वह चुनाव जीत सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, हालांकि बसंत कुमार पिछली बार की तुलना में इस बार जीत का अंतर कम करने में सफल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button